इलेक्ट्रॉनिक कटर से तार फेंसिंग काट टेकरी मंदिर में घुसे थे चोर
इलेक्ट्रॉनिक कटर से तार फेंसिंग काट टेकरी मंदिर में घुसे थे चोर

इलेक्ट्रॉनिक कटर से तार फेंसिंग काट टेकरी मंदिर में घुसे थे चोर

गुना, 21 जून (हि.स.)।शहर के प्रसिद्ध टेकरी हनुमान मंदिर में हुई चोरी के मामले में एक महत्वपूर्ण बात सामने आई है। जिसके तहत अज्ञात चोरों ने मंदिर तक पहुंचने के लिए टेकरी से लगे हुए करीब 10 खेतों की तार फैंसिंग काटकर पहुंचे थे। चोरी के मामले में पुलिस जांच व स्थानीय ग्रामीणों से हुई बातचीत में सामने आया है कि चोरों ने सिलसिलेवार तरीके से पहले सरदार फिर कल्लू राठौर, बुंदेल सिंह यादव, शब्बीर के खेत के तार काटे। खास बात यह है कि एक साइज में कटे हुए तारों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन्हें काटने के लिए कोई इलेक्ट्रॉनिक औजार का इस्तेमाल किया गया है। खेतों में मिले पैरों के निशान देखकर पता चला है कि चोर खेत में बनी टपरियों से दूर होकर निकले हैं। इस मामले में कैंट थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक पुलिस ने कुछ संदेहियों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि हनुमान टेकरी मंदिर में चोर धावा बोलकर 8 दान पात्र से रुपए चुरा ले गए हैं। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटे के आधार पर चोरों की संख्या 5 सामने आ रही है। खास बात यह है कि चोर गर्भगृह तक पहुंच गए। इनमें से एक साथी मंदिर के पीछे रखी एक लोहे की नसैनी के सहारे दीवार तक चढ़ा फिर सीढ़ी से मंदिर के गुम्बद तक पहुंचे। चोर करीब 25 मिनट तक वारदात को अंजाम देते रहे। एक बदमाश ने हनुमानजी का मुकुट भी उतारने का प्रयास किया लेकिन अन्य साथियों का इशारा मिलने पर इसे नहीं चुराया। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार जबकि पूर्व नपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सलूजा ने भी 11 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। लेकिन घटना के दूसरे दिन चोरों को पकडऩे में पुलिस असफल रही। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in