इग्नू के दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम जनसमूह को शिक्षित करने पर वेब संगोष्ठी का आयोजन
इग्नू के दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम जनसमूह को शिक्षित करने पर वेब संगोष्ठी का आयोजन

इग्नू के दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम जनसमूह को शिक्षित करने पर वेब संगोष्ठी का आयोजन

चित्रकूट, 22 जून (हि.स.)। गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्वी चित्रकूट में संचालित इग्नू अध्ययन केन्द्र पर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के तत्वावधान में सोमवार को ’’इग्नू के ओपेन और दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम जनसमूह को शिक्षित करना’’ विषय पर एक वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें इग्नू के क्षेत्रीय उपनिदेशक डाॅ0 अनिल कुमार मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ0 रीना कुमारी, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 राजेश कुमार पाल, समन्वयक डाॅ0 धर्मेन्द्र सिंह व सहसमन्वयक डाॅ0 अमित कुमार सिंह के साथ इग्नू में अध्ययनरत और अध्ययन हेतु नामांकित होने वाले छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे। इस वेब संगोष्ठी में बोलते हुए डाॅ0 अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि इग्नू दूरवर्ती शिक्षा का ऐसा माध्यम है जिसमें सुदूर क्षेत्रों के छात्र/छात्राओं को आनलाइन माध्यमों के द्वारा प्रवेश प्राप्त हो जाता है। उनके स्थायी पते पर स्टडी मैटेरियल इग्नू द्वारा प्रेषित कर दिया जाता है तथा साथ ही यह स्टडी मैटेरियल ई-कान्टेंट के रूप में इग्नू की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। जिसका लाभ इस महामारी के दौरान छात्र/छात्राओं को मिल रहा है। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ0 रीना कुमारी ने बताया कि इग्नू द्वारा संचालित अनेक पाठ्यक्रमों मधुमक्खी पालन, आपदा प्रबंधन, योग में प्रमाण-पत्र, भोजन एवं पोषण में प्रमाण-पत्र, ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा जैसे कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा साथ ही यह भी बताया कि यह प्रमाण पत्र कार्यक्रम आप नियमित कोर्सों के साथ कर सकते हैं जो आपको रोजगार के अवसर उलपब्ध कराते हैं। प्राचार्य डाॅ0 राजेश कुमार पाल ने बताया कि शुल्क में छूट कार्यक्रम शुल्क तक ही सीमित है। यह योजना विलंब शुल्क, सत्रांत परीक्षा शुल्क,दीक्षांत समारोह शुल्क इत्यादि पर छूट प्रदान नहीं करेगी। इस छात्र/छात्रायें ऐसा सुनहरा मौका न गवायें इग्नू के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर प्रवेश लें। गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्वी चित्रकूट में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा. धर्मेन्द्र सिंह ने अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग से सम्बन्धित विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वो अधिक से अधिक संख्या में इग्नू के बी.ए., बी.काॅम., कार्यक्रमों मे प्रवेश लेकर कार्यक्रम शुल्क में छूट योजना का लाभ उठायें। सह समन्वयक डाॅ0 अमित कुमार सिंह वेब संगोष्ठी में जुड़े सभी अतिथियों एवं छात्र/छात्राओं का आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in