आपदाकाल में स्टेशन छोड़ने पर डीपीआरओ से डीएम ने जबाब मांगा
आपदाकाल में स्टेशन छोड़ने पर डीपीआरओ से डीएम ने जबाब मांगा

आपदाकाल में स्टेशन छोड़ने पर डीपीआरओ से डीएम ने जबाब मांगा

नई टिहरी, 22 जून (हि.स.)। जिला अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला पंचायत राज अधिकारी के बिना परमिशन कार्यस्थल छोड़ देहरादून चले जाने के मामले में 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है। जबाब न देने पर शासन को कार्रवाई के लिए संस्तुति प्रेषित करने की चेतावनी दी है। पूर्व में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान तत्कालीन जिला अधिकारी ने भी पंचायती राज अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा था। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के 21 जून, 2020 के पत्रांक संख्या 1933 के माध्यम से डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को जबाब तलब किया है। पत्र में कहा गया है कि 21 जून को अपर सचिव पंचायती राज ने जिला पंचायती राज से सम्बंधित जरूरी सूचनायें मांगी, लेकिन संपर्क करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। स्टाफ के माध्यम से भी संपर्क करने की कोशिश की गई पर संपर्क नहीं हो पाया। देररात जिला पंचायत राज अधिकारी ने डीएम को अवगत कराया कि वे देहरादून में हैं। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि बिना परमिशन कोरोना व मानूसन काल में कार्यस्थल छोड़कर देहरादून जाना घोर लापरवाही है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in