आकाशीय बिजली से जनहानि पर अनुग्रह राशि देकर समय से मदद करे सरकार-मायावती
आकाशीय बिजली से जनहानि पर अनुग्रह राशि देकर समय से मदद करे सरकार-मायावती

आकाशीय बिजली से जनहानि पर अनुग्रह राशि देकर समय से मदद करे सरकार-मायावती

लखनऊ, 26 जून (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश व बिहार में अति वृष्टि, आकाशीय बिजली से नुकसान व जनहानि पर तत्काल अनुग्रह राशि देने की मांग की है। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य में अति-वृष्टि, ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली गिरने से फसल व सम्पत्ति आदि की व्यापक हानि के साथ-साथ अनेक लोगों की हुई मौत अति-दुःखद है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र समुचित अनुग्रह राशि देकर उनकी समय से मदद करे, यह बीएसपी की मांग है। राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार को आकाशीय बिजली से जनपद देवरिया में 09, कुशीनगर, फतेहपुर, बलरामपुर व उन्नाव में 01-01, बाराबंकी में 02, अम्बेडकरनगर में 03, प्रयागराज में 06 जनहानि हुई है। राहत आयुक्त के अनुसार जनपद देवरिया में आकाशीय बिजली से 06, बाराबंकी तथा सुलतानपुर में 02-02, प्रयागराज तथा अमेठी में 01-01 व्यक्ति घायल हुआ है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में वर्षा एवं आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल ही जनपद देवरिया, कुशीनगर, फतेहपुर, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, उन्नाव, प्रयागराज तथा बलरामपुर में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि को लेकर दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दे चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in