आईसीसी एकदिनी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर फिसले जसप्रीत बुमराह

आईसीसी एकदिनी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर फिसले जसप्रीत बुमराह

आईसीसी एकदिनी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर फिसले जसप्रीत बुमराह दुबई,12 फरवरी (हि.स.)। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में पहले स्थान से फिसलर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। बुमराह ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था और तीन मैचों में केवल 1 विकेट हासिल किया था,जिसका खामियाजा उन्हें रैंकिंग में भुगतना पड़ा। भारत को तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। रैंकिंग में बोल्ट 727 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं,जबकि बुमराह के 719 अंक हैं। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स पांचवे,इंग्लैंड के क्रिस वोक्स छठे और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर सातवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क आठवें स्थान पर हैं। जबकि नौवें स्थान पर मैट हेनरी और दसवें स्थान पर लॉकी फर्ग्यूसन हैं। दोनों ही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.inNewsDetail?q=0ac057e62d7d7882a786b28047fd9423

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in