आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाएगी एनसीडीईएक्‍स , सेबी को सौंपे दस्‍तावेज

आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाएगी एनसीडीईएक्‍स , सेबी को सौंपे दस्‍तावेज

प्रजेश शंकर नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स.)। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) ने बुधवार को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दस्तावेज जमा किया है। सेबी के समक्ष पेश दस्तावेज के अनुसार आईपीओ में 100 करोड़ रुपये तक के नए इश्यू और शेयर धारकों के 1,44,53,774 शेयरों की बिक्री की पेशकश भी शामिल होगी। मर्चेंट बैंकिंग के सूत्रों ने बताया कि इस आईपीओ से 500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटने का भी अनुमान है, जो शेयर धारक शेयरों की बिक्री की पेशकश करेंगे। सूत्रों के मुताबिक जिनको इसमें शामिल किया गया है, उनमें बिल्ड इंडिया कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी, इंवेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड-1, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड, ओमान इंडिया ज्वायंट इंवेस्टमेंट फंड, जेपी कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं। इसके अलावा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस आईपीओ के प्रबंधक होंगे। वहीं, एनसीडीईएक्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होने का अनुमान है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.inNewsDetail?q=d1eca45bb366835fa390ed191b395b7d

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in