आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई के साथ सभी आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध
आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई के साथ सभी आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध

आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई के साथ सभी आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध

रायपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। समाचार पत्र में आंगनबाड़ी केंद्र कोलर के संदर्भ में प्रकाशित समाचार कीचड़ व गंदगी से घिरा एक कमरा, ऐसी आंगनबाड़ियों में तीन घंटे रहना मुश्किल, तीन साल कैसे पढ़ेंगे बच्चे’’ का महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डे ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि समाचार में प्रकाशित आंगनबाड़ी भवन का छायाचित्र अभनपुर के ग्राम कोलर का नहीं है। ज्ञात हो कि कोलर ग्राम में वर्तमान में संचालित 04 आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन निर्मित है। इन चारों आंगनबाड़ी केंद्र में कीचड़ और गंदगी की समस्या नहीं है। वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण विगत चार माह से आंगनबाड़ी बंद होने के कारण नगर वासी द्वारा निर्माण कार्य हेतु उपयोग की जा रही सामाग्री सड़क पर रखा गया था। जिसे सूचना प्राप्त होने पर हटा लिया गया है। जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र विगत 04 माह से बंद होने के कारण सेवाओं के रूप में केवल सूखा राशन सभी हितग्राहिओं को प्रदाय किया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रभारी मंत्री जिला रायपुर द्वारा रायपुर की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु डीएमएफ से गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन द्वारा विभाग के अधिकारियों को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की साफ-सफाई तथा आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए है। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in