अर्धसैनिक बल के जवान में कोरोना के लक्षण मिलने पर गांव में हड़कंप

अर्धसैनिक बल के जवान में कोरोना के लक्षण मिलने पर गांव में हड़कंप

अर्धसैनिक बल के जवान में कोरोना के लक्षण मिलने पर गांव में हड़कंप बागपत, 29 मार्च (हि.स.)। बागपत जिले के कोतवाली बागपत क्षेत्र में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लोगों में खौफ है। एक युवक के संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। अब इस गांव के पड़ोस के दूसरे गांव में रविवार को अर्धसैनिक बल के जवान में कोरोनो के लक्षण मिलने पर उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जवान का नमूना जांच के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। लक्षण दिखने के बाद प्रशासन ने रविवार को गांव को पूरी तरह सील कर पूरे इलाके को सेनेटाइज कराया और ग्रामीणों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग आसपास के क्षेत्र पर विशेष सतर्कता बरत रहा है। जिला क्षय रोग अधिकारी एसीएमओ डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि अर्धसैनिक बल के जवान का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे जवान स्वस्थ है। पूर्व में 21 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें एक नमूना पॉजिटिव और 20 निगेटिव मिले है। इस समय 40 लोग होम आइसोलेशन में हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in