अभाविप कोरबा के द्वारा परीक्षा शुल्क की माफी हेतु अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम से शासकीय ईवीपीजी कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा गया ज्ञापन
अभाविप कोरबा के द्वारा परीक्षा शुल्क की माफी हेतु अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम से शासकीय ईवीपीजी कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा गया ज्ञापन

अभाविप कोरबा के द्वारा परीक्षा शुल्क की माफी हेतु अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम से शासकीय ईवीपीजी कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा गया ज्ञापन

कोरबा 20 अगस्त (हि. स.) ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा के द्वारा परीक्षा शुल्क की माफी हेतु अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम से शासकीय ईवीपीजी कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया । छात्रों ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के कारण शैक्षणिक संस्थाएं बंद है ।इसका असर महाविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर पर भी पड़ा है। महाविद्यालय के छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन होनी है ।ऐसे में छात्र-छात्राओं का परीक्षा शुल्क जल्द से जल्द वापस किया जाए । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा के नगर मंत्री मोंटी पटेल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण विश्वविद्यालय का वार्षिक कैलेंडर भी प्रभावित हुआ है ,इसके कारण कॉलेज में परीक्षा नहीं हो सकी ।कोरोना की वजह से कॉलेज के छात्र- छात्राओं के पालको की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है ।इसको देखते हुए कॉलेज प्रबंधन छात्र -छात्राओं का परीक्षा शुल्क वापस करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद कोरबा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से विवेक राजवाड़े, करण गुप्ता, अभिषेक तिवारी, सनी यादव, राहुल निर्मलकर, आकाश इत्यादि उपस्थित थे । हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in