अफवाह से चन्द घण्टों में चढ़ गई तम्बाकू उत्पादों की कीमतें
अफवाह से चन्द घण्टों में चढ़ गई तम्बाकू उत्पादों की कीमतें

अफवाह से चन्द घण्टों में चढ़ गई तम्बाकू उत्पादों की कीमतें

चितौड़गढ़, 10 जून (हि.स.)। प्रदेश भर की सीमाएं सील करने के आदेश जारी होने के साथ ही जिले भर के सीमाएं सील कर दी गई है। बाहरी राज्यों से आने वाली सीमाओं पर अतिरिक्त जाप्ता लगा दिया गया है। इसी के साथ तम्बाकू उत्पादों पर रोक लगने की अफवाह होने के साथ ही गुटखा, तम्बाकू, बीडी, सिगरेट के व्यापारी भूमिगत हो गए और कीमतों में जबरदस्त उछाल आ गया। शहर के बड़े गुटखा व्यापारी गुटखा और तम्बाकू उत्पादों की व्यापारी, होलसेलर आदि ने अपने प्रतिष्ठान बन्द कर दिये और खुदरा व्यापारियों को माल देना भी बंद कर दिया। जानकारी के अनुसार होलसेल व्यापारियों के साथ ही कई खुदरा व्यापारी, पान के गल्ले, किराणा की दुकानों पर मिलने वाले गुटखा, तम्बाकू और सिगरेट दुकानों से गायब हो गए। कई दुकानदार तो दुकानें बन्द करके रवाना भी हो गए। इधर, तम्बाकू उत्पादों पर रोक लगने की अफवाह के साथ ही होलसेल और बड़े व्यापारी अपना माल घरों और दूसरे गौदामों में शिफ्ट करने में लग गए। बड़ी संख्या में गुटखे व तम्बाकू उत्पाद हटा दिए गए है ओैर शहर व जिले में अचानक तम्बाकू उत्पादों की किल्लत एका-एक शुरू हो गई। नगर और जिले में छोटे व्यापारी होलसेल व्यापारियों के यहां चक्कर काटते नजर आए जिससे कि तम्बाकू उत्पादों का भण्डारण कर सके। वहीं बड़ा रूपया कमाने की जुगत में होलसेल व्यापारियों ने स्टॉक कर लिया है, जिससे बन्द होने के दौरान मोटी कमाई कूट सके। इधर, तम्बाकू उत्पादों के बंद होने की चर्चाओं के साथ ही कई होलसेलर दुकाने बंद कर गुपुचप तरीके से खुदरा व्यापारियों को ऊंची दरों पर माल बेचते नजर आए। गौरतलब है कि नगर में लॉक डाउन के दौरान गुटखा व तम्बाकू के व्यापारियों ने ऊंचे दामों पर तम्बाकू उत्पाद बेचकर जम कर चांदी कूटी थी। जानकारी मिली है कि तम्बाकू उत्पादों पर रोक लगने की चर्चाओं के साथ ही बाजार में मिलने वाली पांच रूपये की तम्बाकू की पुडिय़ा 20 तक पहुंच गई। कुछ ही घण्टों में सिगरेट, बीडी, गुटखा, तम्बाकू जैसे उत्पाद बाजार से गायब हो गए। यहां तक की कई किराणा दुकानदारों ने भी अपनी दुकाने बन्द कर दी और दुकानों से घरों के लिए निकल लिए। हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in