अनलॉक के बीच अलंग की शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्री फिर शुरू, लौटने लगे प्रवासी श्रमिक
अनलॉक के बीच अलंग की शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्री फिर शुरू, लौटने लगे प्रवासी श्रमिक

अनलॉक के बीच अलंग की शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्री फिर शुरू, लौटने लगे प्रवासी श्रमिक

हर्ष शाह भावनगर / अहमदाबाद, 25 जून (हि.स.)। गुजरात राज्य में अनलॉक वन के बाद अलंग में शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्री का कारोबार फिर से पटरी पर लौटने लगा है। शिप ब्रेकिंग के लिए अब तक 18 विदेशी जहाज अलग-अलग देशों से आ चुके हैं। हजारों लोगों को अपनी नौकरियों को फिर शुरू करने के अवसर मिलने लगे हैं। एशिया के सबसे बड़े शिपयार्ड अलंग में कोरोना के संकट के चलते काम बंद कर दिया गया था। कोराेना संकट में अनलॉक वन के बीच अलंग में शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्री में काम होने फिर से शुरू हो गया है। जहाज तोड़ने का काम करने वाले प्रवासी श्रमिक अलंग लौटने लगे हैं। प्रतिबंध हटने के बाद ब्रेकिंग के लिए विदेशी जहाज फिर से अलंग आने शुरू हो गये हैं। वर्तमान में विभिन्न भूखंडों में आए18 विदेशी जहाजों को समुद्र तट पर रखा गया है, जबकि अभी भी अन्य विदेशी जहाजों को सीमा शुल्क निकासी की प्रतीक्षा है। साथ ही अन्य कई जहाज भी विदेश से अलंग के लिए रवाना हो गए हैं। वर्तमान में शिप ब्रेकिंग का काम 30 से 40 फीसदी श्रमिक के साथ शुरू किया गया है। अधिकतर श्रमिक ओड़िसा, बिहार, बंगाल और यूपी से आते है। काम शुरू होते ही अन्य श्रमिकों की वापसी भी धीरे धीरे हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in