अधिकारियों ने चिकित्सकों का उत्साहवर्धन कर जानी उनकी परेशानियां
अधिकारियों ने चिकित्सकों का उत्साहवर्धन कर जानी उनकी परेशानियां

अधिकारियों ने चिकित्सकों का उत्साहवर्धन कर जानी उनकी परेशानियां

फ़िरोज़ाबाद, 18 जून (हि.स.)। मंडल आयुक्त अनिल कुमार के साथ सचिव नोडल अधिकारी रंजन कुमार व जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं केजीएमयू के आचार्य अजय सिंह ने मेडिकल कॉलेज जलेसर रोड कैंपस का गुरुवार को निरीक्षण कर लेक्चर हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रिंसिपल सहित मेडिकल विभाग के सभी एचओडी व चिकित्सक टीम को संबोधित किया। अधिकारियों ने सभी से पूछा कि पी पी किट सहित आवश्यक उपकरण आदि की कोई समस्या तो नहीं है जिस पर सभी ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी चिकित्सक टीम को मेहनत, लगन व पूरी निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह ऐसा समय है जहां आगे बढ़कर आपको कार्य करना है, लोगों को आपसे बहुत उम्मीदें हैं। शत-प्रतिशत प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए । उन्होंने प्रिंसिपल डॉ. संगीता अनेजा को यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में दिए गए निर्देशों का पालन कराने में यदि कोई परेशानी आ रही है तो वह बताएं। उन्होंने कहा कि आपको प्रशासनिक पूरा सहयोग प्रदान कराया जाएगा लेकिन आइसोलेशन वार्ड में जो चिकित्सा सुविधा आप लोगों को देनी है वह तो आपके नेतृत्व में ही देनी है। कार्यक्रम के दौरान सचिव व नोडल अधिकारी ने मुख्यमंत्री के संदेश को साझां करते हुए कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में मेडिकल टीम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार से बढ़िया प्रशासनिक प्रबंधन व प्रभावी कार्य योजना एवं आत्मविश्वास के बल पर वर्षों पुराने दिमागी बुखार पर विजय प्राप्त की इसी प्रकार से यहां पर आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के बचाव के लिए आमजन को निरंतर जागरुक किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक संक्रमित व्यक्ति कई व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है। इसलिए लोगों को अवगत कराया जाए कि कोरोना के लक्षण दृष्टिगत होने पर वह उसे छुपाने का प्रयास न करें, बल्कि तत्काल चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करें। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज संगीता अनेजा ने किया। कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्ट्रेट कुवंर पंकज, एचओडी मनोज कुमार, डॉ एल.के गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आलोक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षका महिला अस्पताल सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in