अतिवृष्टि से दो मौतों के बाद भी एक साल में नहीं सुधारी गई पुलिया
अतिवृष्टि से दो मौतों के बाद भी एक साल में नहीं सुधारी गई पुलिया

अतिवृष्टि से दो मौतों के बाद भी एक साल में नहीं सुधारी गई पुलिया

मंदसौर, 26 जून (हि.स.)। पिछले वर्ष अतिवृष्टि के दौरान 14 अगस्त 2019 की सुबह नगर के गांधीनगर क्षेत्र में शिक्षक काॅलोनी में एक पुल पानी के तेज बवाह के कारण टूट गया था, जिसके कारण उस पर खड़ी एक महिला और एक बालिका की मृत्यु नाले में डूब जाने के कारण हो गई थी। घटना के एक वर्ष बाद भी जिम्मेदार नहीं जागे और क्षतिग्रस्त पुलिया अभी तक नहीं सुधारी गई है। पुल पर बड़ी - बड़ी दरारें पड चुकी है और फिर से मानसून आ गया है लेकिन जिम्मेदार विभाग निंद से नहीं जागा और पुल को एक वर्ष में भी ठीक नहीं किया जा सका है। अब हालत यह है कि क्षेत्रवासियों को इसी पुल से आना जाना पड रहा है। जिसके कारण वे भयभीत रहते है कही पुल और न ढह जायें। पिछले वर्ष शिक्षक काॅलोनी में निवासरज पीजी काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ गुप्ता की पत्नी और बेटी की इस पुल के पानी के तेजबवाह के कारण टूट जाने से मृत्यु हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in