अतिथि शिक्षकों की बहाली के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त
अतिथि शिक्षकों की बहाली के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त

अतिथि शिक्षकों की बहाली के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त

दंतेवाड़ा, 11 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के अतिथि शिक्षकों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर विगत 10 दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए थे। जिला कलेक्टर द्वारा 1 जनवरी से सभी अतिथि शिक्षकों को पूर्व पद और पूर्व संस्था में सेवा बहाली का निर्देशित दे दिया गया। कलेक्टर के द्वारा सेवा बहाली के बाद संघ के सभी सदस्यों ने हड़ताल वापसी का निर्णय लिया है। संघके अध्यक्ष हर्षजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला कलेक्टर से लगातार दूसरी बार बात हुई, जिसमें कलेक्टर ने कहा कि 1 जनवरी से सभी अतिथि शिक्षकों को यथावत सेवा पर रखने के निर्देश देते हुए हड़ताल खत्म कर अपनी पदस्थ संस्था में 01 जनवरी से काम करेंगे। संघ ने शुक्रवार को स्थानीय अतिथि शिक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल के समापन की घोषणा कर दिया है। अतिथि शिक्षक संघ ने सेवा बहाली होने पर जिला कलेक्टर एवं समस्त प्रशासन के साथ-साथ हमारे संघ को समर्थन देने , लघु वेतन शासकीय कर्मचारी संघ, टीचर्स असोसिएशन संघ, अनियमित कर्मचारी महासंघ एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ ही हमारे सभी स्थानीय अतिथि शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने कहा कि 01 जनवरी से सेवा बहाली होने तक मैं पूर्ण सहयोग करूंगी, साथ ही पिछले 08 माह का भी वेतन प्रदान कराने का प्रयास करूंगी। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in