अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने पर मुकदमा दर्ज, नई प्रतिमा लगेगी
अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने पर मुकदमा दर्ज, नई प्रतिमा लगेगी

अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने पर मुकदमा दर्ज, नई प्रतिमा लगेगी

बांदा, 16 जून (हि.स.)। भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अराजक तत्वों द्वारा सिर काट कर तोड़ने पर क्षेत्र में बीएसपी नेताओं के साथ ग्रामीणों को आक्रोशित देखकर पूर्व प्रधान पचोखर नत्थू प्रसाद वर्मा की तहरीर पर थाना पुलिस ने भावनाओं को भड़काने के आरोप पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रशासन द्वारा अगले दिन नई मूर्ति स्थापित कराने का भरोसा दिया गया। अतर्रा थाना क्षेत्र के गांव पचोखर के पास अंबेडकर उद्यान में स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगों द्वारा रात के समय सिर काटे जाने की खबर फैलते ही क्षेत्र में तनाव बढ़ने लगा। सूचना पर तत्काल बसपा नोडल कोऑर्डिनेटर मधुसूदन कुशवाहा, रामकिशोर वर्मा, जिलाध्यक्ष गुलाब वर्मा आदि के नेतृत्व पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया और भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ नई मूर्ति स्थापित कराने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी नरैनी वंदिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी रोहित यादव, इंस्पेक्टर रविंद्र तिवारी, तहसीलदार सुशील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाया और गांव के पूर्व प्रधान की तहरीर पर आनन फानन जनभावनाओं को भड़काने का अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के सहयोग पर मूर्तिकार मध्य प्रदेश के गांव धर्मपुर में रखें भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खरीद कर लाकर स्थापित कराने का ऐलान किया।तब आक्रोशित लोग शांत हुए। इस मौके पर बसपा मंडल आदि के साथ सैकड़ों लोग भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। ज्ञात रहे मंडल को-ऑर्डिनेटर मधुसूदन कुशवाहा ने उप जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव से तीन वर्ष पूर्व की घटना अंबेडकर मूर्ति तोड़ने का जिक्र पर एफआईआर होने के बाद भी पूर्ण विराम लगाने की बात उजागर की,तत्पश्चात दोबारा अराजक तत्वों द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम देने पर सख्त कार्रवाई कराने की मांग की।अंबेडकर मूर्ति को खण्डित करने को लेकर सपा नेता नीरज द्विवेदी आदि ने विरोध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अपराधियों को शीघ्र पकड़ने तथा भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में गोविंद उपाध्याय, हिमांशु वर्मा आदि सहित दर्जनों लोग शामिल रहे। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मिश्र, बसपा नेता मयंक द्विवेदी, एडवोकेट अतुल दीक्षित, भाजपा नेता राकेश गौतम, भाजपा नेता श्रवण तिवारी आदि ने भी ऐसी घटिया हरकत पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बार-बार ऐसी हो रही घटनाओं पर प्रशासन को सजग रहने को कहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in