डा.जेड हसन ने की मुसलमानों से अपील, कहीं भी भीड़ न लगाएं, प्रशासन का करें सहयोग

डा.जेड हसन ने की मुसलमानों से अपील, कहीं भी भीड़ न लगाएं, प्रशासन का करें सहयोग

डा.जेड हसन ने की मुसलमानों से अपील, कहीं भी भीड़ न लगाएं, प्रशासन का करें सहयोग मथुरा, 27 मार्च(हि.स.)। शाही जामा मस्जिद के सचिव, शाही मस्जिद ईदगाह अध्यक्ष डा.जेड हसन ने शुक्रवार ने मथुरा के सभी मुसलमान भाईयों एवं ब्रजवासियों से कहा है कि अपने आपको इस महामारी कोरोना वायरस से बचाईये, देश को बचाईए, नमाजे पढ़ें, दो या तीन से ज्यादा मस्जिदों में न जाएं, दुआएं करें कि खुदा हमारे देशवासियों को इस अजब से महफूज रखे ताकि हमारे देश में अमन चैन शांति बनी रहे। शुक्रवार शाम डा. जेड हसन ने कहा कि कोरोना वायरस एक महामारी के रूप में संसार के हर व्यक्ति के लिए और विशेषकर हम भारतवासियों, ब्रजवासियों के लिए एक विकट चैलेंज है। हमारी सरकार केन्द्रीय, एवं राज्य स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी, जनपद निगम स्तर पर गली-गली मौहल्लों में इस विनाशकारी महामारी से लड़ने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। प्रत्येक भारतीय, ब्रजवासी का कर्तव्य है कि इस कठिन समय में हमारी सरकार का पूर्ण रूप से सहयोग करें। अपने आपको बचाईए, देश को बचाईए, घर से बाहर मत निकलिये। एक दूसरे से एक मीटर का फासला रखिए। बार-बार साबुन से हाथ धोईये। मुसलमान भाईयों से मेरी विशेष रूप से दर्खास्त करता है कि वह कहीं भी भीड़ न लगाएं। प्रशासन का सहयोग करें। नमाजे पढ़े, दो या तीन से ज्यादा मस्जिदों में न जाएं। दुआएं करें कि खुदा हमारे देशवासियों को इस अजब से महफूज रखे ताकि हमारे देश में अमन चैन शांति बनी रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in