कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपितों युसूफ और आसिम पर लगा रासुका
कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपितों युसूफ और आसिम पर लगा रासुका

कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपितों युसूफ और आसिम पर लगा रासुका

-जेल में रासुका की नोटिस कराई गई तामील लखनऊ, 22 जून (हि.स.)। राजधानी लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्याकांड में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने जेल में बंद दो आरोपितों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया है। दोनों हत्यारोपितों युसूफ खान पुत्र इशरत खान पठान निवासी फतेहपुर और सैयद आसिम अली पुत्र हातिम अली निवासी नागपुर को जेल में ही रासुका की नोटिस तामील कराई गई है। राजधानी में 18 अक्तूबर 2019 को नाका इलाके में हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दो लोगों ने उनके घर में घुसकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या, सबूत छिपाने व जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। हयाकांड में पुलिस ने गुजरात से तीन और उत्तर प्रदेश से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। आरोपितों में से अशरफ और मोइनुद्दीन पर हत्या का आरोप है। वहीं अब बरेली में एटीएस के हत्थे चढ़े अलकायदा एजेंट इनामुल हक का कनेक्शन भी कमलेश तिवारी हत्याकांड से होने की जानकारी जुटायी जा रही है। इनामुल के मोबाइल से कमलेश तिवारी की फोटो मिली है। एटीएस अधिकारी इनामुल से पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही कई आतंकियों की फोटो भी उसके मोबाइल फोन से बरामद की गई है। एटीएस यूपी समेत अन्य राज्यों में उसके नेटवर्क को खंगाल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in