16 साल के उदयवीर का कमाल, विश्व जूनियर निशानेबाजी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
जूनियर निशानेबाजों का विश्व चैंपियनशिप में स्वर्णिम प्रदर्शन जारी है। कोरिया के चांगवान में जारी इस टूर्नामेंट के 12वें दिन भारतीय जूनियरों ने 2 और स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया। उदयवीर सिंह ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण जीतने के बाद टीम स्पर्धा में भी पील तमगा दिलाया। गुरुवार को उदयवीर ने भारत को टीम स्पर्धा का गोल्ड मेडल दिलाने में भी मदद की। 16 साल के उदयवीर ने व्यक्तिगत वर्ग में 587 (प्रीसीजन में 291 और रैपिड में 296) का स्कोर बनाकर अमेरिका के हेनरी लेवरेट (584) और कोरिया के ली जेइक्यून (582) को पछाड़कर सोने का तमगा हासिल किया। भारत के ही विजयवीर सिद्धू 581 अंक के
www.amarujala.com Sep 14, 2018, 15:58 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »