workers-should-be-ready-to-work-in-city-body-elections
workers-should-be-ready-to-work-in-city-body-elections

नगरी निकाय चुनाव में कार्य करने तैयार रहें कार्यकर्ता

भिलाई नगर 5 मार्च(हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के अस्थाई कार्यालय का शुभारंभ लक्ष्मी नगर मार्केट गदा चौक सुपेला में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं भारत माता और पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मार्कंडेय तिवारी ने किया एवं आभार जिले के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने किया । कार्यक्रम में पधारे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहर के हृदय स्थल में कार्यालय का शुभारंभ होने से कार्यकर्ताओं के लिए कार्य करने में आसानी होगी और आने वाले नगरी निकाय के चुनाव में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को चलाएंगे तथा उन्होंने स्थाई कार्यालय बनाने के लिए जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यालय निर्माण समिति बनाने का सुझाव दिया। भिलाई जिला के अध्यक्ष विरेंद्र साहू ने अपने संबोधन में कार्यालय खोलने पर खुशी जताई और इसके लिए पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। पूर्व जिला अध्यक्ष सावलाराम डाहरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यालय खुलने से वे काफी खुश हैं एवं कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव में आने वाले चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में कार्यालय होने के महत्व को समझाया आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष खिलावन साहू जिले के उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,भूषण अग्रवाल रामगोपाल शर्मा त्रिलोचन सिंह कोषाध्यक्ष अर्जुन सचदेव ,सहकोषाध्यक्ष राकेश पांडेय,मंत्रीगण रामानंद ईश्वर ठाकुर मंजूषा साहू राम उपकार तिवारी, अवधेश चौहान,कार्यालय मंत्री मनोज तिवारी शिवसागर मिश्रा प्रचार प्रसार मंत्री पुखराज जैन , आई टी सेल प्रभारी संतोष सिंह, सह प्रभारी जाकिर हुसैन ,आदी कि उपस्थित में बैठक सम्पन्न हुई । यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुभाष शर्मा द्वारा दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in