वाई फाई चौपाल के जरिए सरकारी विभागों को मिलेगा मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन
वाई फाई चौपाल के जरिए सरकारी विभागों को मिलेगा मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन

वाई फाई चौपाल के जरिए सरकारी विभागों को मिलेगा मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन

हमीरपुर, 13 जून (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में संचार प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई वाईफाई चौपाल योजना अब जिले में धीरे-धीरे साकार होने लगी है। इस योजना के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए गए हैं। जिसके माध्यम से ग्रामीणों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी के जिला प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि मौदहा, सुमेरपुर, कुरारा व राठ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में वाई फाई चौपाल योजना के तहत इंटरनेट की सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही है। प्रथम चरण में सीएससी की तरफ से प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थित पांच सरकारी भवनों में निशुल्क कनेक्शन दिया जाएगा। इसके लिए पहचान पत्र एवं संस्था की आईडी उपलब्ध करानी होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में गांववासी भी बेहद सस्ते दर पर इंटरनेट का कनेक्शन ले सकते हैं। जिला प्रबंधक ने बताया कि समूचे जिले को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने के लिए पंचायत भवन व अन्य सरकारी भवनों में वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए गए हैं। बताया कि यह योजना संचार क्रांति के इस युग में मील का पत्थर साबित होगी। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in