पीएमआई पश्चिम बंगाल चैप्टर ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेमिनार की अगवानी की
पीएमआई पश्चिम बंगाल चैप्टर ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेमिनार की अगवानी की

पीएमआई पश्चिम बंगाल चैप्टर ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेमिनार की अगवानी की

कोलकाता, 23 जून (हि.स.)। देश के लगभग 1,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 6वें परियोजना प्रबंधन क्षेत्रीय सम्मेलन (पीएमआई) में भाग लिया जिसका आयोजन 20 और 21 जून को डिजिटाइजेशन के जरिए उद्यमशीलता और नवाचार विषय पर परिचर्चा के लिए किया गया था। पीएमआई के पश्चिम बंगाल चैप्टर की ओर से आयोजित किए गए इस सम्मेलनमें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी कोटिएंट (पीएमटीक्यू) की प्रासंगिकता पर भी चर्चा हुई। कुछ वक्ताओं के अनुसार, भविष्य तकनीक पर आधारित होगा और डिजिटाइजेशन के जरिए चलेगा इसलिए उद्यमशीलता के उपक्रम की सफलता में परियोजना प्रबंधन कौशल एक बहुत महत्वपूर्ण घटक है। ये ऐसे कौशल हैं जो मशीनों द्वारा प्रतिस्थापित नहीं किए जा सकते, जैसे हितधारकों को प्रबंधित करना, समस्या को हल करना, महत्वपूर्ण सोच, सहानुभूति युक्त अग्रणी टीम आदि। पश्चिम बंगाल चैप्टर के अध्यक्ष सुमित सिन्हा ने कहा कि तकनीक का ज्ञान एवं उद्यमशीलता के उपक्रमों की सफलता में परियोजना प्रबंधन कौशल एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटक है। इस दो दिवसीय आभासी सम्मेलन में विभिन्न औद्योगिक घरानों के तमाम प्रतिनिधि उपस्थित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in