पश्चिमी बंगाल के मजदूर की संदिग्ध मौत
पश्चिमी बंगाल के मजदूर की संदिग्ध मौत

पश्चिमी बंगाल के मजदूर की संदिग्ध मौत

- महिला ने लगाई फांसी एटा, 20 जून (हि.स.)। रेलवे द्वारा एटा-टूंडला रेल लाइन पर कराए जा रहे स्लीपर बदलने के कार्य में लगे पश्चिमी बंगाल के एक 50 वर्षीय मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत होने पर जलेसर पुलिस द्वारा उसका शव अन्त्यपरीक्षण के लिए भेजा गया है। दूसरी ओर मिरहची क्षेत्र के हीरापुर में एक विवाहिता ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की है। मृतक 50 वर्षीय नरेन मुंडा पुत्र कलजूगया मुंडा निवासी पंचभैया थाना रायगंज, उत्तरी दीनाजपुर (प. बंगाल) के साथी मोनू मंडल पुत्र भवानी मंडल वाबल डिन्डग थाना अग्रडीड, बर्दमान (प.बंगाल) ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि वे नरेन को सुबह झोंपड़ी में छोड़कर काम पर गये थे। दोपहर 2 बजे लौटे तो वह मृत मिला। जलेसर कोतवाली प्रभारी के अनुसार मृतक कोसमा फाटक के पास पड़ा मिला है। वहीं इन मजदूरों द्वारा अपने लिये बनाई गयीं झौंपड़ी भी हैं। पूछताछ में लोगों ने बताया है कि मृतक कई दिन से काम पर नहीं जा रहा था तथा नशे में रह रहा था। फिलहाल मृत्यु का कारण जानने के लिए शव का अन्त्यपरीक्षण कराया जा रहा है। दूसरी ओर, मिरहची थानाक्षेत्र के गांव हीरापुर में 28 वर्षीय अनीता पत्नी शिवदेश ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है। मृतक के चचिया श्वसुर द्वारा थाने में तहरीर दिये जाने पर पुलिस द्वारा महिला का अन्त्य परीक्षण कराया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्णप्रभाकर/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in