पश्चिम बंगाल में कोविड-19 ने बदला रूप, नए असामान्य लक्षणों के साथ मिल रहे मरीज
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 ने बदला रूप, नए असामान्य लक्षणों के साथ मिल रहे मरीज

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 ने बदला रूप, नए असामान्य लक्षणों के साथ मिल रहे मरीज

कोलकाता, 22 जून (हि.स.)। जानलेवा वैश्विक महामारी कोविड-19 ने पश्चिम बंगाल में अपना स्वरूप बदल लिया है। अब असामान्य लक्षणों के साथ नए मरीज मिल रहे हैं जिसकी वजह से राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। पहले कोविड-19 के मरीजों में जो लक्षण देखे जाते थे, वे अब नजर नहीं आ रहे और नए लक्षण विकसित हो गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से असामान्य लक्षणों वाले मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। इनमें मांसपेशियों में दर्द, पेट दर्द, शरीर पर चकते, नाक बंद होना, डायरिया, स्वाद और गंध महसूस नहीं होना जैसे लक्षण सामने आए हैं। यह चिंता की बात है। इन मरीजों में कोविड-19 के पारंपरिक लक्षण नहीं हैं। फिलहाल कोलकाता में रोजाना नौ हजार से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल में ऐसे लक्षणों का जिक्र किया था। अब बंगाल में ऐसे लक्षणों वाले मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। इस बीच, सोमवार को यहां संक्रमण के 413 नए मामले सामने आए हैं जबकि 14 लोगों की मौत हुई। इससे मृतकों की तादाद बढ़ कर 569 तक पहुंच गई है। जबकि, कुल संक्रमितों की तादाद 14358 हो गई है। लेकिन सरकार के लिए राहत की बात यह है कि बीते 24 घटों के दौरान 60.50 फीसदी मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in