मेडिकल स्टाफ के प्रति समर्थन जताते हुए वार्नर ने शेव किया सिर, कोहली को भी दिया चैलेंज

मेडिकल स्टाफ के प्रति समर्थन जताते हुए वार्नर ने शेव किया सिर, कोहली को भी दिया चैलेंज

दीपेश शर्मा नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स)। ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाफ के प्रति अपना समर्थन जताते हुए मंगलवार को अपना सिर शेव कर लिया है। वार्नर ने सिर शेव करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उस वीडियो के कैप्शन में वार्नर ने लिखा, 'मुझे कोविड -19 के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों का समर्थन देने के लिए अपना सिर शेव करने के लिए नॉमिनेट किया गया था। आखिरी बार मैंने शायद यह अपने डेब्यू के समय किया था। मैंने आखिरकार ऐसा कर दिखाया है।' इसी पोस्ट में वार्नर ने स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, जो बन्र्स, ट्रैविस हेड, पियर्स मॉर्गन, एडम जांपा, मार्कस स्टोइनिस और भारतीय कप्तान विराट कोहली को टैग किया और आगे नॉमिनेट कर सिर शेव करने का चैलेंज दिया है। बता दें, चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के चलते विश्व के 37000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी है और 7 लाख लोग इससे अभी भी संक्रमित हैं।ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वहां भी 4000 से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हैं और 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 1200 से ज्यादा है और 30 से ज्यादा लोग इससे अपनी जान गवां चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in