कोरोना वार : मुखर्जी चौक सब्जी मंडी हुई व्यवस्थित, एक पुराना मसला सुलझा

कोरोना वार : मुखर्जी चौक सब्जी मंडी हुई व्यवस्थित, एक पुराना मसला सुलझा

कोरोना वार : मुखर्जी चौक सब्जी मंडी हुई व्यवस्थित, एक पुराना मसला सुलझा उदयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। उदयपुर शहर की भीड़-भाड़ वाली मुखर्जी चौक सब्जी मंडी से कोरोना से बचाव के तहत सुरक्षित करने में रविवार को प्रशासन को सफलता मिली। सब्जी मंडी जो सडक़ पर फैली हुई थी, उसे सब्जी मंडी के लिए बनवाए गए भवन में शिफ्ट कर दिया गया। साथ ही, उनमें एडवाइजरी के तहत सुरक्षित दूरी भी रखी गई है। गौरतलब है कि इस मुखर्जी चौक सब्जी मंडी की पुरानी समस्या थी कि सब्जी विक्रेता भवन के बजाय बाहर सडक़ पर बैठते थे इससे पार्किंग आदि की भी समस्या हो जाती थी। कोरोना से बचाव के तहत भी सब्जी विक्रेता नहीं मान रहे थे। फिलहाल अभी तो समझाइश से इस समस्या का समाधान हो गया है, लेकिन जब कोरोना का लॉक डाउन खुलेगा तब क्या स्थिति उत्पन्न होगी, यह वक्त ही बताएगा। अब ग्राहकों को भी निर्धारित दूरी पर इंतजार करने का आग्रह किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in