विवियन रिचर्ड्स इस समय खेल रहे होते तो टी-20 क्रिकेट में दर्शकों के पसंदीदा बल्लेबाज होते : इयान स्मिथ
विवियन रिचर्ड्स इस समय खेल रहे होते तो टी-20 क्रिकेट में दर्शकों के पसंदीदा बल्लेबाज होते : इयान स्मिथ

विवियन रिचर्ड्स इस समय खेल रहे होते तो टी-20 क्रिकेट में दर्शकों के पसंदीदा बल्लेबाज होते : इयान स्मिथ

नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर इयान स्मिथ ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स की तारीफ करते हुए कहा कि यदि वे इस वक्त खेल रहे होते तो वो टी20 क्रिकेट में दर्शकों के सबसे पसंदीदा बल्लेबाज होते। न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर स्मिथ ने कहा कि रिचडर्स अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे होते तो फ्रेंचाइजी में उन्हें लेने के लिये होड़ मची होती। उन्होंने कहा कि आईपीएल में कमिंस और स्टोक्स पर मिलाकर जितना खर्च हुआ है, टीमें उससे ज्यादा में उन्हें खरीदने को तत्पर होती। वह टी20 क्रिकेट में लीजेंड होते। वह दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन करते। स्मिथ ने आइसीसी की वीडियो सीरिज इनसाइड आउट में कहा कि जब भी आप सर्वकालिक बेस्ट वर्ल्ड इलेवन चुनेंगे तो उनका नाम हमेशा दिमाग में रहेगा। उनके जैसा विस्फोटक बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में बेहद कम होते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि रिचडर्स किसी भी दशक में किसी भी प्रारूप में बेहतरीन खिलाड़ी होते। उनका स्ट्राइक रेट देखो जो उस समय सबसे ज्यादा था। यह टी20 का स्ट्राइक रेट था जबकि यह प्रारूप उस समय था भी नहीं। बता दें कि रिचर्ड्स वर्ल्ड कप 1975 और 1979 के विजेता वेस्टइंडीज के सबसे आक्रामक बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 121 टेस्ट में 8540 और 187 एकदिनी में 6721 रन बनाये । हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in