लखनऊ शूटआउट: विवेक तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, खुली आरोपी के झूठ की कलई
विवेक तिवारी की हत्या करने का मुख्य आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी ने बयान दिया था कि उसने आत्मरक्षा में गोली चलायी थी। पर उसके झूठ की कलई विवेक तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुल गई। डॉक्टरों के मुताबिक विवेक की ठुड्डी के पास लगी गोली ऊपर से नीचे की ओर जाकर गले के पास फंसी थी। इससे माना जा रहा है कि प्रशांत ने बोनट पर चढ़कर गोली मारी। इससे साफ है कि प्रशांत ने नीचे गिरे हुई हालत में गोली नहीं चलायी थी। गोली ऊंचाई की तरफ से चली है। पहले दिन उसने बयान दिया था कि विवेक ने उस पर चढ़ाने की नियत से उसकी बाइक पर अपनी एसयूवी दो बार चढ़ाने की कोशिश की थी। इस दौरान ही उसने नीचे गिरी हालत में
www.livehindustan.com Feb 11, 2019, 18:16 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »