एक जुलाई से भगवान विष्णु चार माह की करेंगे निद्रा
एक जुलाई से भगवान विष्णु चार माह की करेंगे निद्रा

एक जुलाई से भगवान विष्णु चार माह की करेंगे निद्रा

ग्वालियर, 24 जून (हि.स.)। देवशयनी एकादशी एक जुलाई को है। इस दिन से 04 माह 25 दिन के लिए भगवान श्री हरि विष्णु क्षीरसागर में निद्रा करेंगे। शयन के दौरान किसी भी प्रकार के विवाह कार्य नहीं होंगे। देवउठनी ग्वायरस के दिन भगवान विष्णु अपनी निद्रा से जागेंगे, इसके बाद विवाह आदि के कार्य होंगे। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक अश्वनी कुआर के महीने में अधिक मास होने से चतुर्मास के दिनों में वृद्धि हो रही है। इस वर्ष चतुर्मास 4 महीने के स्थान पर 4 महीने 25 दिन का होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार हर 32 माह 16 दिन और 4 घंटे बीतने पर अधिक मास पड़ता है। यह संयोग 32 माह बाद बना है, जिसमें अधिक मास पड़ रहा है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हिन्दू धर्म में व्रत, भक्ति और शुभ कर्म के 4 महीने को चतुर्मास कहा गया है। ध्यान और साधना करने वाले लोगों के लिए यह माह महत्वपूर्ण होता है। चतुर्मास 4 महीने की अवधि का होता है जो आषाढ़ शुक्ल एकादशी से शुरू होकर कार्तिक शुक्ल एकादशी तक चलता है। इस बार अधिक मास भी पड़ रहा है जिसमें दान का विशेष महत्व बताया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in