vicious-girl-arrested-for-recovering-money-from-a-youth-by-blackmailing-her
vicious-girl-arrested-for-recovering-money-from-a-youth-by-blackmailing-her

प्रेमजाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर युवक से पैसा वसूलने वाली शातिर युवती गिरफ्तार

कोरबा, 28 जनवरी (हि.स.)। प्रेमजाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर युवक से पैसा वसूलने वाली शातिर युवती को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रेमकांत साहू पिता चन्द्र शेखर साहू उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड खरमोरा कोरबा का थाना कोतवाली कोरबा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीब एक वर्ष पूर्व सीमा (बदला हुआ नाम) बलात्कार केस में फंसा दूंगी कहकर ब्लैकमेल कर पैसा की मांग कर रही है। रिपोर्ट पर थाना कातवाली काेरबा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। अपराधा सही पाए जाने पर गुरुवार को युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली महिला डेस्क के द्वारा मुकदमे की बारीकी से जांच प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पता चला कि पीड़ित प्रेमकांत साहू का 01 वर्ष पूर्व इसके गांव की रहने वाली युवती की सहेली सीमा (बदला हुआ नाम) से इसका जान पहचान हुआ था, जो प्रेम संबंध में परिवर्तित हो गया। पीड़ित एवं युवती के बीच आपसी सहमति से शारीरिक संबंध स्थापित हो गया। इसके बाद युवती द्वारा युवक को बलात्कार के केस मे फंसाने की धमकी देकर डरा धमका कर रुपये पैसे की मांग करने लगी। पीड़ित डरकर युवती को नकद लगभग 1.50 लाख रुपये एवं गूगल-पे के माध्यम से अलग अलग किस्तो मे 1.50 लाख रुपये कुल 03 लाख रुपये दे चुका है। इसके बाद भी युवती के मन मे लालच बढ़ने लगा और युवक से डरा धमका कर ब्लैकमेल कर 25,000 रुपये प्रतिमाह मांग रही थी, जिस पर युवक द्वारा कुछ माह डर कर युवती को पैसे दिया। युवक वर्तमान मे बेरोजगार है तथा पैसे की तंगी एवं मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या की भी कोशिश कर चूका है। थक हार कर सहायता हेतु पुलिस के पास आया जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे कोतवाली महिला डेस्क से कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किये । मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर युवती को न्यू हाउसिंग बोर्ड खरमोरा से विधिवत् गिरफ्तार किया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in