विहिप व अभाविप ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला, चायनीज वस्तुओं के बहिष्कार की अपील
विहिप व अभाविप ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला, चायनीज वस्तुओं के बहिष्कार की अपील

विहिप व अभाविप ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला, चायनीज वस्तुओं के बहिष्कार की अपील

ललितपुर, 18 जून(हि.स.)। चीन-भारत झड़प में हुई जवानों की शहादत पर ललितपुर के लोगों में गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने चीन और उसके सामानों को लेकर प्रदर्शन करते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंकते हुए चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया। गुरूवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा प्रदर्शन करते हुए शहर के मुख्य चौराहे घण्टाघर पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंकते हुए संकल्प लिया कि हम सभी चायनीज सामान का बहिष्कार करेंगे। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष भगवान सिंह बुन्देला ने कहा कि चीन की इस शर्मनाक हरकत की निन्दा करते हैं। सभी देशवासी भारत की सेना के साथ एक साथ खड़े हैं। इस मौके पर कार्यालय पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष भगवान सिंह बुंदेला, प्रांतीय सदस्य ब्रजभान भारद्वाज, जिला अध्यक्ष नवल किशोर सोनी, जिला मंत्री पुष्पेंद्र राजा, जिला सह मंत्री दिनेश साहू, जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा, जिला सहसंयोजक अभिषेक निरंजन, जिला सह संयोजक विजय साहू, जिला मिलन केंद्र प्रमुख नीलेश तोमर, जिला गोरक्षा प्रमुख संजू ग्वाला समेत कई लोग उपस्थित रहे। इधर दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीनी सेना द्वारा किये गए कायरता पूर्वक हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए चायनीज सामानों का बहिष्कार करते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला घण्टाघर के मैदान पर फूंका। इस मौके पर चीनी वस्तुओं का सामान का बहिष्कार और देशभक्ति के नारे लगाकर विरोध किया गया। इस मौके पर पीयूष प्रताप सिंह बुन्देला, जिला संगठन मंत्री सुमित प्रताप, जिला संयोजक पीयूष प्रताप सिंह, राम मड़बारी, तहसील संयोजक महिंद्र कुमार, नगराध्यक्ष दीपक गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास सोनी, नगर मंत्री हर्षित त्रिपाठी, अभिषेक भार्गव, अंकित राठौर, शिवा राजा, ज्योति खटीक, अवधेश राजपूत, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समचार/कुन्दन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in