वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की तलवार लाई जाए झांसी संग्रालय - अरविन्द वशिष्ठ
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की तलवार लाई जाए झांसी संग्रालय - अरविन्द वशिष्ठ

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की तलवार लाई जाए झांसी संग्रालय - अरविन्द वशिष्ठ

महारानी ने देश में सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण की रखी नींव : आदित्य झांसी, 18 जून (हि.स.)। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम दीपशिखा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर महारानी लक्ष्मी बाई पार्क में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ के नेतृत्व में मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने इस देश के अंदर सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण की नींव रखी है। उनके प्रमुख तोपची गुलाम गौस खान थे जाती पाती की व्यवस्था को भी दरकिनार किया उनकी सहेली झलकारी बाई कोरी समाज से संबंध रखती थी। प्रदेश महासचिव राहुल राय ने कहा की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई में देश की आजादी की अलख जगाई आज हम स्वतंत्र भारत में हैं उसका श्रेय महारानी लक्ष्मीबाई को जाता हैै। अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ ने कहा ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए लेकिन अंग्रेजों के आगे झुकना स्वीकार नहीं किया वीरांगना लक्ष्मीबाई के कारण विश्व में झांसी को विशेष स्थान प्राप्त है सुभद्रा कुमारी चैहान की लाइन में चमक उठी सन 57 में वह तलवार पुरानी थी खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी हर देश वासियों के जेहन में है लेकिन दुर्भाग्य है की महारानी लक्ष्मीबाई की तलवार झांसी संग्रहालय में नहीं है सरकार से अपील करता हूं कि ग्वालियर में रखी झांसी की तलवार राजकीय संग्रहालय में रखी जाए। संचालन राजेंद्र रेजा ने किया! आभार अनु श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राहुल राय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र रेजा, प्रकाश गुप्ता, दीपक शिवहरे, अनु श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कुणाल सूरी, एससी एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शेखर नलवंशी, शबनम गौतम, प्रदुम्न सिंह,मनीष रायकवार आदि उपस्तिथ रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in