इटारसी स्टेशन से यात्रियों को दो अतिरिक्त कोच लगाकर भेजा बनारस-पटना
इटारसी स्टेशन से यात्रियों को दो अतिरिक्त कोच लगाकर भेजा बनारस-पटना

इटारसी स्टेशन से यात्रियों को दो अतिरिक्त कोच लगाकर भेजा बनारस-पटना

इटारसी स्टेशन से यात्रियों को दो अतिरिक्त कोच लगाकर भेजा बनारस-पटना भोपाल, 23 मार्च (हि.स.)। गाड़ी संख्या 12625 तिरूवनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस, 12617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस और 22646 तिरूवनंतपुरम सेंट्रल-इंदौर अहिल्या नगरी एक्सप्रेस से से कुछ यात्री सोमवार सुबह इटारसी स्टेशन पहुंचे। इन यात्रियों को गाड़ी संख्या 16359 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस में इटारसी स्टेशन पर दो सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाकर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया गया। भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे द्वारा सोमवार से आगामी 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। इसी दौरान रविवार को अपने गंतव्य से रवाना हुई ट्रेनों में सवार कुछ यात्री सोमवार सुबह इटारसी स्टेशन पहुंचे थे, जो पटना और बनारस जाने के लिए दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इटारसी स्टेशन पर उन यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा चाय और नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। इसके बाद रविवार को एर्नाकुलम से चलकर सोमवार को दोपहर 1.15 बजे गाड़ी संख्या 16359 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पहुंची। यात्रियों को इस ट्रेन में दो अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच लगाकर अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in