वाराणसी : ‘आत्मनिर्भर उप्र रोजगार अभियान’ में काशी के चार ला​भार्थियों को मिला 2.22 करोड़ रूपये का डेमो चेक
वाराणसी : ‘आत्मनिर्भर उप्र रोजगार अभियान’ में काशी के चार ला​भार्थियों को मिला 2.22 करोड़ रूपये का डेमो चेक

वाराणसी : ‘आत्मनिर्भर उप्र रोजगार अभियान’ में काशी के चार ला​भार्थियों को मिला 2.22 करोड़ रूपये का डेमो चेक

-अभियान मेंं प्रदेश के 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार मुहैया कराये जाने की योजना वाराणसी, 26 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ की शुरूआत वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में की। अभियान को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोगों में उत्साह रहा। इस अभियान में वाराणसी के चार लाभार्थी भी लाभान्वित हुए। कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत चारों को 2 करोड़ 22 लाख की मदद राशि का डेमो चेक स्वरोजगार के लिए दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मधुसुदन हुल्गी के अनुसार कोरोना संकट काल में विभिन्न प्रदेशों से उत्तर प्रदेश में लगभग 30 लाख प्रवासी श्रमिक अपने गांव घर आये है। प्रदेश सरकार ने इन श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्योग और अन्य संगठनों के साथ मिलकर ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ शुरू किया है। इस अभियान में उद्यमिता को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ऋण का चेक सौंपा गया। अभियान में अन्य 4 लाभार्थियों को भी विभिन्न योजनाओं के तहत टूल किट वितरित किया गया। विभागीय अफसरों के अनुसार कुछ उद्यमियों की पहले से चल रही इकाई के लिए बैंक द्वारा लिए गए लोन का 20 प्रतिशत अटेंशन राशि उन्हें दिया गया । जिससे उनके व्यवसाय में उन्हें कुछ सहायता मिल सके। इस अभियान मेंं प्रदेश के 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार मुहैया कराये जाने की योजना है। प्रदेश में 30 लाख से अधिक प्रवासी कामगारों की वापसी व लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने से बेरोजगार हुए कामगारों के समायोजन के लिए यह योजना बनाई गई है। अभियान में 1.25 करोड़ कामगारों के नियोजित करने, 2.40 लाख इकाइयों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5900 करोड़ रूपये कर्ज का वितरण, 1.11 लाख नई इकाइयों को रु. 3226 करोड़ का ऋण, 1.25 लाख कामगारों को निजी निर्माण कंपनियों से नियुक्ति पत्र,5000 कारीगरों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान व ओडीओपी के तहत किट का वितरण की योजना है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in