उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश आलोक सिंह का इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए स्थानांतरण

उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश आलोक सिंह का इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए स्थानांतरण

उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश आलोक सिंह का इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए स्थानांतरण नैनीताल, 27 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक सिंह का उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट को स्थानांतरण हो गया है। शुक्रवार को भारत सरकार के न्याय विभाग के सचिव राजिंदर कश्यप के हस्ताक्षरों से उनके स्थानांतरण का आदेश जारी हो गया है। सर्वोच्च न्यायालय की कॉलेजियम ने गत पांच मार्च को उनके स्थानांतरण की सिफारिश की थी। न्यायमूर्ति सिंह के तबादले से उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 11 पदों के सापेक्ष घटकर 10 हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के रुड़की के मूल निवासी व यहीं 28 अप्रैल, 1959 को जन्मे न्यायमूर्ति सिंह उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से ही उत्तराखंड हाईकोर्ट में वकालत करने लगे थे। वे 12 अक्टूबर, 2009 में यहीं न्यायाधीश बने। 21 दिसम्बर, 2009 को उनका तबादला पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में हुआ। बाद में वे 13 जून, 2012 को झारखंड हाईकोर्ट भेजे गए और 26 फरवरी, 2013 को वापस उत्तराखंड हाईकोर्ट आ गए और तब से यहीं न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in