यूपीएससी की वेबसाइट ठीक हुई, घंटों परेशान रहे यूजर्स
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की वेबसाइट अब पहले जैसे सुचारू रूप से काम करना शुरू कर दी है। सोमवार को देर रात खबर आई थी कि यूपीएससी की वेबसाइट हैक हो गई है। हैकर्स ने वेबसाइट के होमपेज पर कार्टून कैरेक्टर डोरेमोन की फोटो लगा दी थी। इतना ही नहीं इस फोटो के साथ संदेश लिखा गया 'डोरीमोन पिक अप द कॉल' यानी डोरेमोन फोन उठाओ। इसके बाद मंगलवार को जब लोगों ने वेबसाइट एक्सेस करने की कोशिश करते है तो दोपहर करीब 11:50 बजे तक "सर्विस इज नॉट अवायलेबल" मैसेज शो होता रहा। घंटों तक वेबसाइट बंद रहने से लोग काफी परेशान नजर आए। लोगों ने अपनी मुश्किलों के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा और वेबसाइट की डोरेमोन
www.livehindustan.com Feb 21, 2019, 04:22 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »