केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वीं के पैतृक गांव में पुलिस ने बंद कराई बाजार

केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वीं के पैतृक गांव में पुलिस ने बंद कराई बाजार

केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वीं के पैतृक गांव में पुलिस ने बंद कराई बाजार -डेढ़ सौ रुपये में पांच किलो आलू के दाम होने के बाद भी ग्रामीणों की उमड़ी थी भीड़ -लॉक डाउन में साप्ताहिक सब्जी मंडी में भी पुलिस ने दुकानदारों व भीड़ को भगाया हमीरपुर, 28 मार्च (हि.स.)। लॉक डाउन के चौथे दिन यहां जिले में साप्ताहिक सब्जी मंडी में भीड़ उमड़ने पर पुलिस ने छापेमारी कर दुकानदारों को खदेड़कर भगाया। केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वीं निरंजन ज्योति के पैतृक गांव में भी बाजार में छापेमारी कर पुलिस ने सब्जी की दुकानें बंद करायी है। वही लॉक डाउन के उलंघन करने पर ताबड़तोड़ कार्यवाही भी पुलिस ने शुरू कर दी है। जिले के सुभाष बाजार में साप्ताहिक सब्जी मंडी के खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सब्जियों के दाम भी दो से तीन गुना होने के बाद भी लोगों में सब्जियां खरीदने के लिये होड़ लग गयी। इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। सोशल मीडिया में लॉक डाउन में सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ का फोटो पोस्ट कर दिया। इसका संज्ञान लेते ही कोतवाली पुलिस आननफानन बाजार पहुंची और दुकानदारों को मंडी से खदेड़कर भगाया। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में अफरातफरी मच गयी। उधर मौदहा कस्बे में भी सब्जी की दुकानों में भीड़ के उमड़ने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये दुकानदारों को खदेड़ा है जबकि केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वीं निरंजन ज्योति के पैतृक गांव पत्यौरा में आज बाजार में सब्जियां और अन्य खाद्यान्न की दुकानें खुलने पर ग्रामीणों का तांता लग गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी तो पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर बाजार बंद करायी और दुकानदारों को खदेड़ा। पत्यौरा गांव के तमाम लोगों ने बताया कि गांव में लॉक डाउन के दौैरान आज बाजार में सुमेरपुर और आसपास के इलाकों से सब्जी व्यापारी लोडर में सब्जी लेकर यहां आये थे। डेढ़ सौ रुपये मं पांच किलो आलू, साठ रुपये किलो टमाटर के भाव होने के बाद भी इसे खरीदने के लिये भीड़ उमड़ पड़ी थी तभी किसी ने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी। कुछ ही घंटे में यूपी-112 व इलाकाई पुलिस ने बाजार में छापा मारा और दुकानें बंद करा दी है। लॉक डाउन के उलंघन पर 13 से अधिक गिरफ्तार सदर कोतवाली, सुमेरपुर, मौदहा, राठ व कुरारा थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का उलंघन करने पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है वहीं 14 से अधिक वाहन सीज किये गये हैं। पुलिस की सख्ती देख आज लोग घरों में दुबके रहे। कुछ लोगों को पुलिस ने घर के बाहर सड़क पर घूमते देख खदेड़ा है। स्थानीय पतालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के लिये गये तमाम लोगों को भी पुलिस ने भगाया और कड़ी हिदायत देकर घरों में ही रहने को कहा है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in