मनरेगा के कार्य बढ़ेंगे, संबंधित विभाग बनाएं स्थानीय स्तर पर कार्ययोजनाः केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते
मनरेगा के कार्य बढ़ेंगे, संबंधित विभाग बनाएं स्थानीय स्तर पर कार्ययोजनाः केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते

मनरेगा के कार्य बढ़ेंगे, संबंधित विभाग बनाएं स्थानीय स्तर पर कार्ययोजनाः केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते

अनूपपुर, 27 जून (हि.स.)। बारिश में वर्षाजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु सतत रूप से सक्रिय रहने एवं शुद्ध पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर तक नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की जाए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले की तैयारियों एवं स्वास्थ्य सम्बंधी आधारभूत संरचनाओं की जानकारी शनिवार को केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सर्किट हाउस अनूपपुर में आयोजित बैठक में ली। उन्होने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने एवं कृषि विकास कार्यों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि वर्तमान में कोविड केयर सेंटर में 300 मरीजों के लिए सुविधा है, इसके साथ ही 30 आक्सीजन सुविधा युक्त बेड एवं 3 वेंटीलेटर सुविधा युक्त बेड हैं। चिकित्सकीय स्टॉफ की कमी से मंत्री को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही की बात कही। साथ ही कोरोना से लड़ाई हेतु स्वास्थ्य क्षमता में निरंतर वृद्धि करने हेतु निर्देशित किया। मंत्री ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को योग्यतानुसार स्थानीय औद्योगिक संस्थानो में रोजगार दिलाने की व्यवस्था, प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार आगामी दिवसों में मनरेगा अंतर्गत कार्यों में वृद्धि होगी, इस हेतु ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यों का चिह्नांकन करके रखने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने केंद्र शासन के निर्देशानुसार राशन वितरण का कार्य प्राथमिकता के साथ समयबद्ध तरीके से करने स्थानीय प्रशासन सक्रिय रहे कोई भी व्यक्ति किसी भी हालत में खाद्यान्न की समस्या से ग्रसित नही होना चाहिए। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि औद्योगिक संस्थानो से श्रमिकों का पलायन जिले में हुआ है, जिससे आवश्यक तकनीकी कौशल वाले रोजगार सृजन हुए हैं, जिनमे योग्यतानुसार प्रवासी श्रमिकों को नियोजित करने की कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान में मनरेगा अंतर्गत पूर्व वर्ष से लगभग दोगुने श्रमिक नियोजित किए जा रहे हैं। जहाँ विगत वर्ष 25-30 हजार श्रमिक मनरेगा के तहत कार्य करते थे,वर्तमान वर्ष में 55-60 हजार की संख्या में श्रमिक नियोजित किए गए हैं। आगामी दिवसों में निर्देशानुसार मनरेगा के तहत विकास कार्यों का चिन्हांकन कर कार्यों में वृद्धि की जाएगी। क्षेत्र की स्थानीय विशेषताओं के आधार पर कोदो, टमाटर आदि की प्रोसेसिंग हेतु यूनिट लगाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगारों का सृजन होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in