केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एक दूसरे से दूर दूर नजर आए मंत्री

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एक दूसरे से दूर दूर नजर आए मंत्री

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एक दूसरे से दूर दूर नजर आए मंत्री नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) बनाये रखने के नियम का पालन किया गया। बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य एक दूसरे से दूर-दूर बैठे नजर आए। गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि करोना वायरस के चलते सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल इस नियम का पालन कर रहा है। आम जन भी इसका पालन करें। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 लोक कल्याण स्थित आवास पर हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक का फोटो भी साझा किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया था जिसमें उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in