उमा भारती को शिवराज पर भरोसा, कहा-चुनौतियों को पार कर राज्य को ले आएंगे पटरी पर
उमा भारती को शिवराज पर भरोसा, कहा-चुनौतियों को पार कर राज्य को ले आएंगे पटरी पर

उमा भारती को शिवराज पर भरोसा, कहा-चुनौतियों को पार कर राज्य को ले आएंगे पटरी पर

उमा भारती को शिवराज पर भरोसा, कहा-चुनौतियों को पार कर राज्य को ले आएंगे पटरी पर भोपाल, 28 मार्च (हि.स.)। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा है कि अभी उनके सामने कोरोना का संकट है, फिर डेढ़ साल से बिखरी हुई अन्य व्यवस्थाएं उनके सामने चुनौतियां होंगी, लेकिन वे इन चुनौतियों को पार कर राज्य को पटरी पर ले आएंगे। वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती ने शनिवार को सिलसिलेवार नौ ट्वीट किये हैं, जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि- ‘शिवराज जी मध्यप्रदेश के वर्तमान में स्वाभाविक नेता हैं। उन्होंने 13 साल तक सरकार चलाई है दो बार उनके नेतृत्व में हम चुनाव जीते हैं। उनको हर कठिनाई का सामना करके विजय प्राप्त करने की शक्ति प्राप्त है। कोरोना के संकट के साथ ही पिछले डेढ़ साल में बिखरी व्यवस्थाएं भी उनके सामने चुनौतियां होंगी, वे उन्हें पार कर लेंगे और राज्य को पटरी पर ले आएंगे। उन्होंने लिखा है कि ‘जब से कोरोना का कहर आया है, तब से आप सब आत्मीयजनों से संवाद नहीं हुआ है। इस बीच में बहुत कुछ घट गया, सरकार बदल गई, शिवराज जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, कोरोना की छाया के कारण उत्सव नहीं हुआ, सादगी से कार्यक्रम हुआ।’ उमा भारती ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि - ‘कमलनाथ जी 15 महीने मुख्यमंत्री रहे। वह पुराने वरिष्ठ कांग्रेसी हैं। वह केंद्र में लंबे समय तक मंत्री भी रहे, किंतु न सरकार अच्छी चला सके ना ही अपनी पार्टी के नेताओं को संभाल सके।’ कांग्रेस सरकार के अंत के लिए राजगढ़ का थप्पड़ कांड पहली आहुति. फिर 22 विधायकों के इस्तीफे, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का आगमन प्रचंड महा पूर्णाहुति में बदल गया, जिसमें कांग्रेस ऐसी भस्म हुई कि अब शायद ही कभी भविष्य में नया जन्म हो पाए।’ उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के शिवराज सिंह चौहान के घर मिलने जाने को लेकर भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि - ‘कमलनाथ जी को मैं 30 साल से जानती हूं। वह मेरे बड़े भाई हैं, मुझसे 17 साल बड़े हैं तथा हमेशा अपना बड़प्पन दिखाते हैं। कमलनाथ जी से शिवराज जी का मिलना, फिर कमलनाथ जी का शिवराज जी के घर आना, मेरी उनसे मुलाकात होना यह सब भारतीय लोकतंत्र की शानदार परंपराएं हैं।’ उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि -‘मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही मेरे से ही हारे हुए दिग्विजय सिंह जी से आशीर्वाद ले आई थी। वह भी मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैं कमलनाथ जी के घर भी गई, किंतु सारी गतिविधियों के बीच हम सभी लोग सावधानी बरत रहे थे।’ हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in