उदयपुर : मंदिर परिसर में होगी रथयात्रा, शहर छतों पर करेगा संध्या आरती
उदयपुर : मंदिर परिसर में होगी रथयात्रा, शहर छतों पर करेगा संध्या आरती

उदयपुर : मंदिर परिसर में होगी रथयात्रा, शहर छतों पर करेगा संध्या आरती

उदयपुर, 22 जून (हि.स.)। उदयपुर शहर का सबसे वृहद आयोजन बन चुकी भगवान जगदीश की रथयात्रा इस साल कोरोना महामारी के कारण नहीं हो पाएगी, लेकिन मंदिर परिसर में ही रथयात्रा की परम्परा का निर्वहन किया जाएगा और पूरा उदयपुर शहर छतों पर संध्या आरती करेगा। आपको बता दें कि उदयपुर में भगवान जगदीश का ऐतिहासिक भव्य मंदिर है और यहां से निकलने वाली रथयात्रा भीतरी शहर का भ्रमण कर पुन: मंदिर पहुंचती है। इस यात्रा में पूरा उदयपुर शहर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है। मंदिर से जुड़ी श्री रथ समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि मंदिर परम्परानुसार मंगलवार सुबह 6.30 बजे भगवान जगन्नाथ स्वामी को पंचामृत स्नान कराया जाएगा। इसके बाद उत्सव के निमित्त केसरिया शृंगार धराया जाएगा। पूर्वाह्न 11 बजे शृंगार आरती होगी। इसके बाद भोग लगेगा। भोग के बाद दोपहर 12.30 बजे आरती होगी। इसके बाद 2 से 4 बजे तक रथयात्रा की परम्पराओं का निर्वहन किया जाएगा। ठाकुरजी को रथ में बिराजमान कराकर मंदिर परिसर में ही परिक्रमा कराई जाएगी। इस परम्परा के निर्वहन के दौरान पुजारी परिवार व संबंधित प्रशासनिक अधिकारी ही मौजूद रह सकेंगे। श्रीमाली ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण विशाल रथयात्रा का आयोजन इस वर्ष स्थगित रखा गया है। प्रशासन ने भी सिर्फ पुजारी परिवार व संबंधित व्यक्तियों को सीमित संख्या में ही उपस्थित रहने की अनुमति दी है, जिसकी पालना की जाएगी। उपस्थित लोग भी मास्क लगाकर शामिल होंगे और निर्धारित आपसी दूरी का भी पालन करेंगे। इधर, रथयात्रा स्थगित होने पर शहरवासियों से संध्या आरती छतों पर करने का आह्वान किया गया है। विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने भी इसमें भागीदारी निभाते हुए अपने-अपने समाजों में यह संदेश दिया है कि मंगलवार शाम को 7.30 बजे जब जगदीश मन्दिर में महाआरती होगी, तभी सभी शहरवासी अपने-अपने घरों की छतों-बालकनी में दीप प्रज्वलन करते हुए साउण्ड सिस्टम, शंख, घंटानाद आदि के साथ अपने आराध्य प्रभु जगन्नाथ स्वामी की आरती सपरिवार करें। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in