Two accused arrested with fake notes in district, printer used to print notes seized
Two accused arrested with fake notes in district, printer used to print notes seized

जिले में नकली नोट के साथ दो आरोपित गिरफ्तार, नोट छापने में उपयोग किया जा रहा प्रिंटर जप्त

कोरबा, 01 जनवरी (हि. स.)। कोरबा शहर के बुधवारी बाजार में नकली नोट को असली बताकर खपाते हुए दो आरोपीगण को गिरफ्तार करने में कोरबा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीना (आईपीएस) के द्वारा कोरबा जिले में अवैध धंधों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं । पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण में कोरबा पुलिस असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। कल दिनांक 31 दिसंबर 2020 के शाम करीब 7:00 बजे सीएसईबी चौकी पुलिस को सूचना मिला की बुधवारी बाजार कोरबा में एक व्यक्ति को नकली नोट के साथ पकड़ा गया है, उपरोक्त सूचना पर सीएसईबी पुलिस चौकी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर नकली नोट खपाने का प्रयास कर रहे रमेशरा अमलेश पिता मनोहर सिंह जाति भैना निवासी ग्राम रटगा थाना मरवाही को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ किया गया जो अपने साथी राय बहादुर पिता मथुरा प्रसाद भैना एवं गुलाब अहिरेश पिता अतलाल भैना निवासी ग्राम रटगा थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के साथ मोटरसाइकिल में नकली नोट लेकर बुधवारी बाजार में आकर तीनों व्यक्ति अलग-अलग दुकानों में जाकर नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहे हैं बताया। आरोपित रमेशरा अमलेश की निशानदेही पर आरोपित रमेशरा के मोटरसाइकिल के डिक्की से 200 रुपए एवम 500 रुपए मूल्य वर्ग का नकली नोट बरामद किया गया । अन्य आरोपीगण रायबहादुर एवं गुलाब अहिरेश को उसके साथी रमेशरा के पकड़े जाने की जानकारी हो गई थी जिसके वजह से दोनों फरार हो गए थे जिनके गिरफ्तारी हेतु रात्रि में ही पूरे शहर में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया । चेकिंग के दौरान एक आरोपी गुलाब अहिरेश पिता अतलाल आहिरेश निवासी ग्राम रटगा थाना मरवाही का पकड़ा गया । पूछताछ पर दोनों आरोपीगण ने बताया कि राय बहादुर अपने घर में नकली नोट छापने हेतु रंगीन प्रिंटर रखा है उसी प्रिंटर से राय बहादुर नकली नोट छाप कर इन्हें देता है फिर तीनों आसपास के बाजारों में जाकर समान खरीददारी कर दुकानदार को नकली नोट पकड़ा देते हैं । आरोपी गुलाब अहिरेश के निशानदेही पर ग्राम रटगा जाकर राय बहादुर के घर से एक रंगीन प्रिंटर जप्त किया गया है ।आरोपी राय बहादुर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है । आरोपीगण रमेशरा अमलेश के कब्जे से 8200 एवं गुलाब अहिरेश के कब्जे से 9300 रुपये कुल 17500 रुपए मूल्य नकली नोट ,एक रंगीन प्रिंटर तथा एक नग मोटर साईकल जप्त किया गया है । मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 489(क) , 489(ख) एवं 489(ग) भा द वि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी, आरक्षक देव नारायण कुर्रे, गंगाराम डंडे ,विनोद रात्रे,श्याम जी एक्का,एवम अर्जुन कँवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा । हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in