तुलसी और गिलोय से इम्यून क्षमता बढे़गी व कोरोना रूकेगा: मनकोटिया
तुलसी और गिलोय से इम्यून क्षमता बढे़गी व कोरोना रूकेगा: मनकोटिया

तुलसी और गिलोय से इम्यून क्षमता बढे़गी व कोरोना रूकेगा: मनकोटिया

उधमपुर, 7 जून (हि.स.)। पैंथर्स पार्टी के राज्य प्रधान एवं पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया, पार्षद सुनील प्रोच, पार्षद जगदीश कुमार, पार्षद समनीक बसीन, पार्षद दर्शन कुमार, सुशील कुमार ने उधमपुर शहर में तुलसी और गिलोय के पौधे बांटे। इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह हर घर में यह पौधा लगाएं और इसका नियमित सेवन करें ताकि आने वाले समय में हम अपना इम्यून सिस्टम मजबूत कर सकें, जिससे कोरोना जैसे संक्रमण के साथ-साथ और कई बिमारियों से अपने आप को बचाया जा सकता है। मनकोटिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण लोगों की तादाद बढ़ रही है और सरकार ने लाॅकडाऊन को खत्म करने का फैसला लिया है, इससे यह लगता है कि अब हमें ऊपर बाले के भरोसे छोड़ने का मन सरकार बना चुकी है। इसलिए अब हमें कोरोना से लड़ाई खुद लड़ने के लिए तैयार होना होगा। वैसे भी प्रधानमंत्री जी आत्मनिर्भर बनने की बात कह कर हमें पहले से इशारा दे दिया है। इसलिए अब समय आ चुका है कि हमें अपना डाॅक्टर खुद बनना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in