कोरोना काल में भी वेतन न मिलने से ट्रॉमा सेंटर के स्वास्थ्यकर्मी परेशान
कोरोना काल में भी वेतन न मिलने से ट्रॉमा सेंटर के स्वास्थ्यकर्मी परेशान

कोरोना काल में भी वेतन न मिलने से ट्रॉमा सेंटर के स्वास्थ्यकर्मी परेशान

शिवपुरी, 18 जून (हि.स.)। शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्यकर्मियों के कामकाज की हर जगह तारीफ हो रही है साथ ही इन्हें कोरोना फाइटर्स का दर्जा देकर इनका सम्मान भी किया जा रहा है, लेकिन शिवपुरी जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के स्वास्थ्य कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने से यह स्वास्थ्यकर्मी परेशान हैं और इनके परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट है। शिवपुरी ट्रोमा सेंटर के ओटी टेक्क्निशियन, पैथोलॉजी टेक्नीशियन को जून 2019 से वेतन नहीं मिला है। इन स्वास्थ्यकर्मियों ने परेशान होकर जिला कलेक्टर कार्यालय में भी एक ज्ञापन दिया और अपनी वेतन दिलाने की मांग की लेकिन इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। स्वास्थ्यकर्मी का कहना है कि उन्हें जल्द से जल्द वेतन दिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in