परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक की अपील, बस अड्डों पर एकत्रित न हों यात्री
परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक की अपील, बस अड्डों पर एकत्रित न हों यात्री

परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक की अपील, बस अड्डों पर एकत्रित न हों यात्री

परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक की अपील, बस अड्डों पर एकत्रित न हों यात्री लखनऊ, 28 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के प्रबन्ध निदेशक डॉ. राजशेखर ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए यात्रियों से अपील की है कि वह लॉकडाउन लागू रहने तक अनावश्यक रूप से बस अड्डों पर एकत्रित न हों। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि रोडवेज बसें 14 अप्रैल तक बन्द हैं। सिर्फ आपातकालीन सेवाएं जिला प्रशासन की अनुमति से चल रही हैं। इसलिए परिवहन निगम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदशन और परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के निर्देशानुसार इस कठिन चुनौतीपूर्ण समय में जनजागरूकता और ड्यूटी काल के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम व्यापक जन सुरक्षा के लिए लोगों से अपील कर रहा है कि वह अभी जहां पर हैं, वहीं रहें। ताकि कोरोना वायरस के फैलने की कड़ी को तोड़ा जा सके। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में हम सभी का परम कर्तव्य है कि हम लोग उत्तर प्रदेश सरकार के कदम से कदम मिलाकर चलें। ताकि इस संकटपूर्ण घड़ी में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के बस अड्डों में सुबह से लेकर देर रात तक सैकड़ों यात्री एकत्रित हो जा रहे हैं। इससे परिवहन निगम को जिला प्रशासन से अनुमति लेकर यात्रियों को उनके गंत्वय तक पहुंचाना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in