लोगों को रोजगार से जोड़ने के कार्यों की बढ़ाएं रफ्तार : सूर्य प्रताप शाही
लोगों को रोजगार से जोड़ने के कार्यों की बढ़ाएं रफ्तार : सूर्य प्रताप शाही

लोगों को रोजगार से जोड़ने के कार्यों की बढ़ाएं रफ्तार : सूर्य प्रताप शाही

देवरिया, 09 जून ( हि.स.)। जन सामान्य से जुड़ी परियोंजनाओं के कार्यों में तेजी लाते हुए उसकी गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाय। विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ शुरू करें और लोगों को रोजगार से जोड़ने के कार्यों को गति प्रदान करें। ये बातें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कही। वे विकास भवन के गांधी सभागार में जिले के आला अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनलाॅक लागू है। इसलिए अब विकास कार्यो को प्राथमिकता के साथ शुरु करें, उसमें तेजी लाएं एवं लोगों को रोजगार से जोड़ने के कार्यों को और गति दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्गत प्रोटोकाल का पालन कराते हुए सावधानी बरतते हुए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के तहत 32 सड़कों का निर्माण किया जाना हैं। बरारी से पाण्डेय चक के सडक निर्माण कार्य को अवर अभियंता को जाकर देखने व कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस समय 2400 कार्य परियोजनाओं पर मनरेगा के तहत कार्य चल रहा है। कोविड-19 के तहत उपलब्ध संसाधनों एवं इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा किया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिया। गेहूॅ क्रय, पेयजल, आपूर्ति विभाग आदि की समीक्षा भी किया । बैठक में जिलाधिकारी अमित किशोर, मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन .डाक्टर आलोक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in