माता-पिता धरती के प्रत्यक्ष देवता : खेल मंत्री

माता-पिता धरती के प्रत्यक्ष देवता : खेल मंत्री
माता-पिता धरती के प्रत्यक्ष देवता : खेल मंत्री

-तीसरी पूण्य तिथि पर कर्मयोगी पंडित शेष नारायण शास्त्री को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि -ऑनलाइन कार्यक्रम में शंकराचार्य, मंत्री और कलाकार समेत सैकड़ों लोगों ने की भागीदारी प्रयागराज, 09 जून (हि.स.)। सद्गृहस्थ संत व कर्मयोगी पंडित शेष नारायण द्विवेदी शास्त्री को तीसरी पूण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गंगापार के दलपतपुर गांव में आयोजित इस कार्यक्रम को पितृ पर्व के रुप में मनाया गया, जिसमें ऑनलाइन सैकड़ों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि माता-पिता इस धरती के प्रत्यक्ष देवता हैं। उन्होंने आज की युवा पीढ़ी को माता-पिता के संस्कारों पर चलकर आजीवन उनकी सेवा का संदेश दिया। पंडित शेष नारायण शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि शास़्त्री जी संस्कृत के उद्भट विद्वान और भारतीय संस्कृति के पोषक थे। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी के आचरण को व्यवहार में लाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने पंडित शेष नारायण को संस्कारों का प्रेरक बताया। कहा कि पंडित शेष नारायण की स्मृति में हर वर्ष मनाया जाने वाला पितृ पर्व कार्यक्रम शासन स्तर पर मनाया जाना चाहिए, ताकि युवाओं में माता पिता के प्रति सम्मान भाव जागृत हो। जगद्गुरु देवतीर्थ ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आये कुछ युवा आज मां-बाप से दूर हो रहे हैं। यह हमारे समाज के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में ‘मातृ देवो भवः, पितृदेवो भवः’ यानि माता और पिता को देवता की संज्ञा दी गई है। उन्होंने कहा कि माता-पिता की अनदेखी के कारण ही देश में वृद्धाश्रमों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पूर्व में शास्त्रीय संगीत की प्रसिद्ध कलाकार पद्यश्री डॉ. सोमा घोष ने पिता को समर्पित एक भजन का गायन प्रस्तुत किया। डॉ. सोमा ने बरसात का प्रसिद्ध कजरी गीत भी इस अवसर पर गाया, जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। प्रयागराज के जाने-माने गीतकार मनोज गुप्ता ने भी इस अवसर पर कई भजन प्रस्तुत किये। पंडित शेष नारायण शास्त्री के पुत्र और वरिष्ठ पत्रकार पीएन द्विवेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in