रामगढ़ जिले के सिपाही ने कोरोना अवेयरनेस पर बनाई शॉर्ट फिल्म
रामगढ़ जिले के सिपाही ने कोरोना अवेयरनेस पर बनाई शॉर्ट फिल्म

रामगढ़ जिले के सिपाही ने कोरोना अवेयरनेस पर बनाई शॉर्ट फिल्म

रामगढ़, 09 जून (हि.स.) । कोरोना से कैसे लड़े इसके उपाय जिला प्रशासन रोज बता रही है। लेकिन जिले के एक सिपाही ने शॉर्ट फिल्म बनाकर ग्रामीणों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। 8 मिनट की यह फिल्म का शीर्षक "कोरोना गईल" है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फिल्म में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से कैसे बचना है, इसके सरल उपाय भी बताए गए हैं। साथ ही फिल्म में लॉक डाउन के दौरान पुलिस की भूमिका कितनी सराहनीय रही है, इसे भी बखूबी दर्शाया गया है। इस शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर कुजू ओपी के चालक धर्मेंद्र चौबे हैं। इनका फिल्मी नाम धरम जी है। उन्हीं के निर्देशन में कुज्जू ओपी क्षेत्र के आरा कांटा तीन नंबर, सारुबेड़ा के गांव में यह शार्ट फिल्म बनी है। फिल्म में एक बुजुर्ग दंपत्ति तुलसी के पत्ते, गोल मिर्च, छोटी इलायची, दालचीनी और बड़ी इलायची से बने काढ़े के फायदे बताता हुआ नजर आ रहा है। इस काढ़े से कोरोना दूर भागता हुआ भी नजर आ रहा है। इसके अलावा कोरोना से बचने का सबसे सरल उपाय मास्क का प्रयोग और दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाए रखना बताया गया है। फिल्म में लॉक डाउन का पालन करने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य को भी दर्शाया गया है। इसमें दो पैंथर जवान ग्रामीण क्षेत्र में घूम घूम कर यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि लोग अनावश्यक तौर पर घर से बाहर ना निकलें। अगर निकलना है तो मास्क जरूर लगाएं। इसके अलावा हैंड वॉश और सैनिटाइजर का प्रयोग के बारे में भी वे लोगों को बताते हुए दिख रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in