राजधानी भोपाल से एक बार फिर 46 लोग कोरोना से स्‍वस्‍थ होकर लौटे घर
राजधानी भोपाल से एक बार फिर 46 लोग कोरोना से स्‍वस्‍थ होकर लौटे घर

राजधानी भोपाल से एक बार फिर 46 लोग कोरोना से स्‍वस्‍थ होकर लौटे घर

अब तक 1401 लोग कोरोना संक्रमण से हुए स्वस्थ भोपाल, 10 जून (हि.स.) । प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर बुधवार को कोरोना को परास्त कर 46 लोगों ने इस महामारी पर विजय पायी है। इनमें चिरायु अस्पताल से 32 और शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 14 लोग शामिल है, जिन्हें कोरोना से पूर्णत: स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इन सभी को मिलाकर भोपाल में अब तक 1401 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं । डिस्चार्ज हुए इन लोगों ने अपने बेहतर इलाज के लिए शासन- प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ, सफाईकर्मियों आदि को धन्यवाद दिया। अपने नन्हें बच्चे को साथ लेकर डिस्चार्ज हुई बुधवारा निवासी 37 वर्षीय महिला ने अपने सफल ईलाज के लिए शासन-प्रशासन और चिरायु अस्पताल प्रबंधन का तहे दिल से हार्दिक आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि यहां के डॉक्टरों ने उनका समर्पण भाव से ईलाज किया है। इसी तरह शासकीय होम्योपैथिक हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर घर रवाना होते हुए इंद्रा नगर निवासी 25 वर्षीय युवक ने कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें लगा ही नहीं की वे किसी अस्पताल में है। चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका ने सकुशल अपने घरों को लौटते हुए इन कोरोना सरवाइवर को भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। उन्होंने भोपालवासियों से अपील की है कि इस संकट के समय में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का जिम्मेदारी से पालन करें । शासकीय होम्योपैथी चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. सुनीता तोमर ने भी सभी व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं दी । वहीं, कोरोना संक्रमित बिना लक्षण वाले व्यक्तियों की देखभाल कर रहे डॉ. उमेश मसराम और डॉ. अजय जायसवाल ने बताया कि यहां भर्ती व्यक्तियों को पौष्टिक भोजन के साथ-साथ लक्षणों के आधार पर होम्योपैथिक औषधियां भी दी जा रही है। इससे शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत हो रहा है और वे स्वस्थ हो रहे हैं। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा भोपाल शहर में 56 से अधिक जगहों पर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए फीवर क्लीनिक संचालित किए जा रहे है। सभी सीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल, नागरिक औषधालय, संजीवनी क्लीनिक में जांच की सुविधा उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद सिंह रावत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in