नेहरा ने चोटों से जूझते हुए शानदार वापसी की : लक्ष्मण
नेहरा ने चोटों से जूझते हुए शानदार वापसी की : लक्ष्मण

नेहरा ने चोटों से जूझते हुए शानदार वापसी की : लक्ष्मण

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने बुधवार को पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने चोटों से जूझते हुए वापसी की और सीमित ओवरों में टीम का अहम हिस्सा बने। लक्ष्मण ने एक ट्वीट में कहा, “नाजुक शरीर के कारण गेंदबाजी करियर कम रहा, लेकिन आशीष नेहरा ने दर्द से लड़ते हुए लगातार वापसी की और सीमित ओवरों में मास्टर बने।” लक्ष्मण ने लिखा, “चोटों से लगातार वापसी का ईनाम 2011 विश्व कप का मेडल और 38 साल में शानदार फेयरवेल के रूप में मिला।” बता दें कि पूर्व भारतीय बल्लेबाल लक्ष्मण इन दिनों ट्विटर पर एक श्रृंखला चला रहे हैं, जिसमें वह अपने साथ खेले पूर्व भारतीय खिलाड़ियों की विशेषता बताते हैं। इससे पहले लक्ष्मण महेन्द्र सिंह धोनी,जहीर खान, सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, युवराज सिंह, सौरव गांगुली और हरभजन सिंह की विशेषता बता चुके हैं। बुधवार को लक्ष्मण ने नेहरा को चुना। बता दें कि आशीष नेहरा ने फरवरी 1999 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट, 120 एकदिवसीय और 27 टी-20 मैच खेले हैं। नेहरा के नाम विश्व कप में अभी भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर छह विकेट लिए थे। नेहरा ने नवंबर-2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in