प्रो केपी सिंह हो सकते है पूविवि के नए कुलपति
प्रो केपी सिंह हो सकते है पूविवि के नए कुलपति

प्रो केपी सिंह हो सकते है पूविवि के नए कुलपति

जौनपुर, 09 जून (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नए कुलपति के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जन्तु विभाग के प्रो. के.पी सिंह की नियुक्ति की सम्भावना अधिक है। बरेली विश्वविद्यालय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, पूर्वांचल विश्वविद्यालय और अवध विश्वविद्यालय में कुलपति के नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द होनी है। विश्वविद्यालय में चल रही चर्चाओं के अनुसार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए प्रो. के.पी सिंह इस दौड़ में सबसे आगे हैं। विश्वविद्यालय में उनसे जुड़े लोगों ने बताया कि प्रोफेसर सिंह का पूर्वांचल विश्वविद्यालय से गहरा लगाव है। वर्तमान कुलपति प्रो. राजाराम यादव के दाहिने हाथ और अति निकट माने जाने वाले प्रो. के.पी सिंह का वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विगत तीन वर्षों में अनेक बार आना जाना हुआ है। वह कुलपति प्रोफेसर आर.आर यादव के कार्यकाल में विश्वविद्यालय के निर्माण, गुणवत्ता और विकास समितियों सहित अनेक समितियों में संयोजक तथा सदस्य के रूप में शामिल रहे हैं। विश्वविद्यालय में चल रही चर्चा के अनुसार कुलपति प्रो. राजाराम यादव के अति नजदीकी होने के कारण उनके उत्तराधिकारी के रूप में भी इन्हें विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in